साक्स को राजनीतिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए: मोंटेक

साक्स को राजनीतिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए: मोंटेक

नई दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी निवेश बैंक गोल्डमैन साक्स को राजनीतिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

इंस्टीट्यूट फार डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अहलूवालिया ने कहा, ‘‘मैं गोल्डमैन साक्स से सहमत नहीं हूं। कई लोगों ने कहा है कि उन्हें इन चीजों पर नहीं बोलना चाहिए।’’

उल्लेखनीय है कि गोल्डमैन साक्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट में नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने पर भारतीय शेयर बाजार में तेजी आने का अनुमान जताया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मामले की सचाई यह है कि हमें पता है कि जहां तक योजना आयोग का संबंध है, क्या किए जाने की जरूरत है इस बारे में हमने एक बहुत साहसिक एजेंडा रखा है जिसे कैबिनेट और एनडीसी (राष्ट्रीय विकास परिषद) द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आम चुनाव से छह महीने पहले ये सभी चीजें लागू नहीं की जाती हैं। इसलिए, मुझे नहीं पता कि गोल्डमैन साक्स के कहने का क्या मतलब है।’’

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने बीते दिनों कहा था कि यह रिपोर्ट ‘बहुत अनुचित और आपत्तिजनक है।’ वहीं दूसरी ओर, गोल्डमैन साक्स अपनी रिपोर्ट में कही गई बातों पर कायम है। उसने कहा कि यह निवेशकों की धारणा पर आधारित है और इसमें राजनीतिक पक्षपात जैसी कोई बात नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 9, 2013, 20:05

comments powered by Disqus