सहारा के पास 4,799 कंपनियां, बोर्ड में परिवार के सदस्य काफी कम

सहारा के पास 4,799 कंपनियां, बोर्ड में परिवार के सदस्य काफी कम

सहारा के पास 4,799 कंपनियां, बोर्ड में परिवार के सदस्य काफी कमनई दिल्ली : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड :सेबी: के साथ कानूनी लड़ाई में उलझे सहारा समूह की कंपनियों की संख्या 4,799 है। लेकिन समूह के ‘मुख्य अभिभावक और प्रबंध कार्यकर्ता’ सुब्रत राय समूह की नाममात्र की पंजीकृत कंपनियों के निदेशक मंडल में शामिल हैं। समूह की विभिन्न कंपनियों द्वारा कारपोरेट मामलों के मंत्रालय को दी गई जानकारी के अनुसार सिर्फ कुछ ही पंजीकृत कंपनियां ऐसी हैं जिनके निदेशक मंडल में सुब्रत राय की पत्नी (स्वपना राय), भाई (जयब्रत राय) या दो पुत्र (सीमांतो और सुशांतो राय) निदेशक हैं।

सहारा समूह की जिन दो कंपनियों सहारा इंडिया रीयल एस्टेट कार्प लि. और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कार्प लि. पर सेबी ने विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों के जरिये 25,000 करोड़ रपये से अधिक जुटाने का आरोप लगाया है और अब इन कंपनियों को निवेशकों का पैसा लौटाने को कहा गया है। खास बात यह है कि इन दोनों कंपनियां में भी सुब्रत राय या उनके परिवार को कोई भी सदस्य निदेशक नहीं है।

सीमांतो राय ने तो सहारा इंडिया रीयल एस्टेट कार्प के निदेशक पद से 10 मार्च, 2008 को इस्तीफा दिया था। इससे कुछ दिन पहले ही कंपनी ने कंपनी पंजीयक कानपुर के पास वैकल्पिक पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचरों (ओएफसीडी) के जरिये धन जुटाने के लिए दस्तावेज जमा कराए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 14, 2014, 00:22

comments powered by Disqus