पश्चिम बंगाल में परियोजनाओं की इच्छुक है सहारा इंडिया

पश्चिम बंगाल में परियोजनाओं की इच्छुक है सहारा इंडिया

कोलकाता : सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय ने कहा है कि उनकी कंपनी की पश्चिम बंगाल में निवेश की योजनाएं हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, `हमारी सोनारपुर के निकट 500 बिस्तरों का अस्पताल तथा मेडिकल कालेज स्थापित करने की योजना है।`

रॉय ने कहा कि इसमें 400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी को 500 एकड़ जमीन की जरूरत होगी और इसे खरीदने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा, `राज्य में अच्छी पर्यटन परियोजनाओं में भी हमारी रुचि है।` उन्होंने कहा कि निवेश के लिए जरूरी है कि निवेशक खुद को सहज महसूस करे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 30, 2013, 16:04

comments powered by Disqus