सैमसंग ने गैलेक्सी गियर के दाम घटाकर 15,290 रुपए किए

सैमसंग ने गैलेक्सी गियर के दाम घटाकर 15,290 रुपए किए

नई दिल्ली : दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी गियर के दाम भारतीय बाजार में दूसरी बार घटाकर 15,290 रुपये कर दिए हैं। कंपनी ने हाथ में पहने जा सकने वाले इस कंप्यूटिंग डिवाइस को पिछले साल सितंबर में पेश किया था तब इसकी कीमत 22,990 रुपये थी। कंपनी ने पिछले महीने इसकी कीमत घटाकर 19,075 रुपये की थी।

सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, मांग बढाने के लिए गैलेक्सी गियर की कीमत अब 15,290 रुपये होगी। यह उपकरण कंपनी के एस3, एस4, एस4 मिनी, नोट2, नोट3 तथा ग्रेंड2 के साथ काम कर सकता है। कंपनी ने अब तक की ब्रिकी के आंकड़े नहीं दिए हैं। (एजेंसी)


First Published: Monday, February 3, 2014, 19:18

comments powered by Disqus