Last Updated: Monday, February 24, 2014, 10:49
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी S-5 का बाजार में बेताबी से इंतजार किया जा रहा है। आज इस मोबाइल में फीचर्स के रहस्यों से पर्दा उठ जाएगा क्योंकि आज यह लॉन्च होने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस फोन में वे फीचर्स होंगे जो सैमसंग ने अभी तक अपने फोन में नहीं डाले हैं। इसलिए इस फोन को लेकर मोबाइल खरीदारों और प्रेमियों में खासी दिलचस्पी है।
इसके अनुमानित फीचर्स के मुताबिक सैमसंग गैलैक्सी S-5 को खास मैट्रैरियल से बनाया है। बताया जा रहा है कि गैलेक्सी गियर स्मार्टवाच का न्यू वर्जन एडवांस फंक्शन वाला होगा। सूत्रों के मुताबिक सैमसंग एस 5 में कार्बन केसिंग होगा जो लाइट होने के साथ मजबूत भी होगी। यह भी कहा जा रहा है कि सैमसंग कुछ मॉडलों में एल्यूमीनियम बॉडी भी देगा। कहा जा रहा है कि इस फोन में 32 मल्टीटच स्क्रीन होगी जो अभी तक किसी भी फोन में नहीं दी गई है।
कैमरा सैमसंग गैलेक्सी एस 5 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है जिसमें कई फीचर्स हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S5 में 2.5 गीगा हर्ड्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर होगा। साथ ही 3 GB की रैम के अलावा 32 GB की इंटरनल मेमोरी भी हो सकती है।
First Published: Monday, February 24, 2014, 10:49