Last Updated: Monday, October 28, 2013, 18:44
नई दिल्ली : कोरियाई इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग ने आज दोहरे स्क्रीन वाला फ्लिप स्मार्टफोन पेश किया। सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज के तहत पेश किए इस स्मार्टफोन की कीमत 51,900 रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, जहां बाहरी स्क्रीन व्यक्ति को फोन करने व सुनने की सहूलियत देता है, वहीं अंदर का स्क्रीन बड़े आकार में अक्षर आदि पर काम करने की सुविधा देता है।
कंपनी ने कहा कि इस फोन में एक ‘छिपा हुआ रिसीवर’ लगा है जिससे व्यक्ति बिना फोल्डर खोले काल रिसीव कर सकता है। इस फोन में 1.7 गीगाहट्र्ज का डुअल कोर प्रोसेसर लगा है और यह 4.2 जेली बीन आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 18:44