कई खूबियों वाला सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy Grand 2

कई खूबियों वाला सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy Grand 2

कई खूबियों वाला सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy Grand 2ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: सैमसंग ने गैलेक्सी ग्रांड सीरीज का एक और एडवांस वर्जन लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जीएसएम और जीएसएम सपोर्ट के साथ यह एक ड्यूल सिम फोन है। इसकी स्क्रीन और दमदार है और रैम भी ज्यादा है। सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड के खास फीचर इस प्रकार है-:

-4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है
-5.2 इंच की एचडी स्क्रीन
-1.2 गीगाहर्ट्ज कोर प्रोसेसर
-1.5 जीबी रैम
-8 जीबी इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी
-1.9 एमपी फ्रंट कैमरा
-एलईडी फ्लैश के साथ 8 एमपी कैमरा
-3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ से लैस

हालांकि इस स्मार्टफोन के बाजार में उतारे जाने और इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 13:27

comments powered by Disqus