Last Updated: Tuesday, December 31, 2013, 00:33
नई दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट की बिक्री बढ़ाने के लिए सैमसंग ने एक योजना पेश की है जिसके तहत ग्राहक किस्तों पर मोबाइल फोन खरीद सकेंगे और छह माह बाद अपग्रेडेशन कर सकेंगे यानी नया फोन ले सकेंगे।
सैमसंग मोबाइल्स एवं आईटी के कंट्री प्रमुख विनीज तनेजा ने बयान में कहा, ‘‘हम नए ग्राहकों को सैमसंग परिवार में शामिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। यह न केवल 18 माह की ईएमआई पेशकश है, बल्कि इससे जरिये ‘ईजी बायबैक’ की पेशकश भी की गई है, जिससे ग्राहकों को नए मॉडलों पर अपग्रेड होने में मदद मिलेगी।’’
इस ‘स्टेन्यू’ योजना के दायरे में जो स्मार्टफोन आएंगे उनमें गैलेक्सी नोट 3, गैलेक्सी नोट 2, सैमसंग एस4, सैमसंग एस4 मिनी, सैमसंग एस3, गैलेक्सी टैब 3 तथा गैलेक्सी टैब 10.1 शामिल हैं। कंपनी ने इस कार्यक्रम के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सिटीबैंक व स्टैंडर्ड चार्टर्ड के साथ करार किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 31, 2013, 00:33