Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 21:13

मुंबई : सैमसंग मोबाइल्स को एक रपट में देश में सबसे आकषर्क ब्रांड करार दिया गया है।
अनुसंधान फर्म ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी (टीआरए) द्वारा तैयार अनुसंधान आधारित रपट ‘भारत के सबसे आकर्षक ब्रांड 2013’ में सैमसंग मोबाइल्स को सबसे आकर्षक ब्रांड करार दिया गया है।
फर्म का कहना है कि उसने 16 शहरों में एक सर्वेक्षण के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। इसमें सबसे आकर्षक ब्रांड के लिहाज से सैमसंग के बाद क्रमश: सोनी तथा नोकिया का नंबर आता है। हालांकि इन ब्रांडों में ज्यादा अंतर नहीं है।
टीआरए के मुख्य कार्यकारी एन चंद्रमौली ने संवाददाताओं को बताया, ‘देश के 10 सबसे आकषर्क ब्रांड में दो मोबाइल फोन ब्रांड, दो उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स ब्रांड, एक एफएमसीजी ब्रांड, एक आटोमोबाइल ब्रांड तथा एक प्रौद्योगिकी श्रेणी का ब्रांड है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 21:13