सैमसंग ने कहा- अध्यक्ष की हालत स्थिर

सैमसंग ने कहा- अध्यक्ष की हालत स्थिर

सोल : सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स अध्यक्ष ली कुन-ही की हालत दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में आज स्थिर रही और इस बीच कंपनी ने प्रबंधन के काम-काज में किसी तरह की बाधा से इनकार किया। ली को सैमसंग के काया-कल्प का श्रेय दिया जाता है। उन्हें अपने पिता द्वारा 1938 में स्थापित इस कंपनी को वैश्विक ब्रांड में तब्दील करने का श्रेय दिया जाता है जो अब विश्व की चिप और स्मार्टफोन बनाने वाली शीर्ष कंपनी है।

वह एक तरह से इस समूचे कारोबारी साम्राज्य के वास्तविक प्रमुख हैं जिसकी कई दर्जन संबद्ध इकाइयों में करीब 2,00,000 कर्मचारी काम करते हैं और कंपनी का दक्षिण कोरिया के जीवन के कई पहलुओं पर दबदबा है। हाल में स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ली समूह के रोजमर्रा के काम-काज से कुछ दूर रहे हालांकि महत्वपूर्ण रणनीतिक फैसलों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उन्होंने पिछले शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगले दिन उनका आपरेशन हुआ। सैमसंग के अधिकारियों ने कहा कि वह बिना किसी सहायता के सांस ले रहे हैं और उनकी हालत स्थिर है।

अधिकारियों के एक समूह ने कहा कि समूह के रोजमर्रा के काम काज में कोई बाधा नहीं है। सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स का शेयर आज 3.97 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 12, 2014, 14:57

comments powered by Disqus