भारतीय बाजार में गैलेक्स एस-5 11 अप्रैल से

भारतीय बाजार में गैलेक्स एस-5 11 अप्रैल से

नई दिल्ली : सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने आज कहा कि गैलेक्स एस श्रृंखला में पांचवी पीढी का मोबाइल गैलेक्स एस-5 यहां 11 अप्रैल से उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 51,000 रुपये से 53000 रुपये है। कंपनी ने एंड्रायड 4.4.2 किटकैट आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस फोन को फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था। इसके लिए प्री-बुकिंग 29 मार्च से शुरू होगी।

इसके साथ ही सैमसंग ने तीन वीयरेबल उपकरण गियर 2 (कीमत 21,900 रुपए), गियर फिट तथा गियर-2 नियो भी पेश किए हैं। गियर फिट व गियर 2 नियो की कीमत 15900 रुपये (प्रत्येक) है। कंपनी का कहना है कि उसने भारत में अब तक कुल मिलाकर 3.5 करोड़ गैलेक्सी उपकरण बेचे हैं जिनमें स्मार्टफोन व टैबलेट शामिल हैं।

गैलेक्सी एस-5 की कीमत के बारे में सैमसंग इंडिया के कंट्री हैड विनीत तनेजा ने कहा कि लोग गुणवत्ता वाले उत्पाद के लिए पैसा देने में नहीं हिचकेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी ईएमआई योजना तथा बायबैक पेशकश करेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 27, 2014, 21:57

comments powered by Disqus