Last Updated: Monday, April 21, 2014, 21:23
नई दिल्ली/कोलकाता : करोड़ों रुपए के सारदा चिटफंड घोटाला मामले में नया खुलासा करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 60 करोड़ रुपए की बेनामी जमीन और मदिरालय का पता लगाया है। ये संपत्तियां निवेशकों के पैसे की हेराफेरी कर के कोलकाता शहर में प्रमुख स्थान पर खरीदी गई हैं। केन्द्रीय एजेंसी ने ऐसे दस्तावेज जुटाए हैं जिनसे कोलकाता में अच्छी जगह पर करीब 68 एकड़ भूमि खरीदने का पता चला है। यह खरीदारी बेनामी लेनदेन के जरिए की गई और इस सौदे का कोई आधिकारिक पंजीकरण भी उपलब्ध नहीं है।
ऐसा पहली बार हुआ है जब जांच एजेंसी ने इस घोटाले (सारदा घोटाले) की जांच में इतनी बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति का पता लगाया है। सारदा घोटाले सामने आने के बाद लाखों निवेशकों में खलबली मच गयी थी। धोखेबाज ऐसी संपत्ति कर जाल से बचने के लिये खड़ी करते हैं। घटनाक्रम से जुड़े सूत्र ने पेट्र को बताया कि एजेंसी ने मामले में लिप्त कुछ प्रमुख लोगों के ई-मेल और सेलफोन संदेशों पर से पर्दा उठाया है। इनमें पौंजी घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन का बेटा शुभजित भी शामिल है।
इन सम्पत्तियों का बाजार मूल्य करीब 60 करोड़ रुपए आंका गया है। जानकार सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने अब पश्चिम बंगाल भूमि और राजस्व विभाग का रख किया है और कुछ बैंकों से भी संपर्क किया ताकि इन संपत्तियों की खरीद के बारे में कुछ ब्यौरा उपलब्ध हो सके। सूत्रों के अनुसार निवेशकों के पैसे की मनीलांड्रिंग कर उसी धन से मदिरालय (लीकर बार) की खरीदारी की गई। यह खरीदारी इस मामले में लिप्त कुछ व्यक्तियों द्वारा की गई। इन लोगों पर एजेंसी की निगाह है। एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में मामले में अपनी जांच में तेजी दिखाई है।
ईडी के कोलकाता स्थित मंडल कार्यालय ने एक प्रमुख निजी बैंक की शाखा में एक लाकर भी जब्त किया है जिसमें सोने के गहने रखे हुए थे। जिसे जल्द ही मनीलांड्रिंग रोधी कानून के तहत कुर्क किया जा सकता है। इस केन्द्रीय जांच एजेंसी ने पिछले सप्ताह सुदीप्त की पत्नी पियाली सेन और बेटे शुभजित को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उनपर संदिग्ध लेनेदन का आरोप है जिसकी वजह से यह पौंजी घोटाला हुआ जिसका पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में हजारों निवेशकों को खामियाजा भुगतना पड़ा।
मामले में जांच पड़ताल के लिये एजेंसी ने कुछ मौजूदा सांसदों और तृणमूल कांग्रेस की बेलुरघाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार, कलाकार अर्पिता घोष सहित कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। सुदीप्त सेन की पत्नी और बेटा इस समय ईडी की न्याययिक हिरासत में हैं। ईडी ने मामले में लिप्त कई फर्मो को भी हाल में समन जारी किया है। एजेंसी ने मामले में व्यक्तियों और उनकी फमोर्ं की 140 करोड़ रुपये की संपत्ति भी कुर्क की है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 21:23