Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 17:34
रियाद : सउदी अरब ने भारतीय मिर्च के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। उसने यह कदम इस मिर्च में कीटनाशक तत्वों की अधिक उपस्थिति का हवाला देते हुए उठाया है। सउदी अरब भारत से ताजा सब्जियों का पांचवां सबसे बड़ा आयातक है।
भारतीय दूतावास में द्वितीय सचिव (वाणिज्य) सुरिंदर भगत ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हमें सउदी अरब के कृषि मंत्रालय द्वारा 30 मई से मिर्च पर प्रतिबंध की सूचना दी गई है। उन्होंने को फोन पर जानकारी दी, हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सउदी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। कृषि मंत्रालय में एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय खेप से नमूना परीक्षण में मिर्च में कीटनाशक तत्व की उंची मात्रा पाई गई जिसके बाद मिर्च के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया।
अरब न्यूज के अनुसार मंत्रालय ने भारतीय कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकार :एपीडा: को परामर्श जारी करने के बाद यह प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इसके अनुसार हरी मिर्च की कुछ खेप में कीटनाशक तत्वों की उंची मात्रा पाई गई।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 17:34