पाकिस्तानी एयरलाइन पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी

पाकिस्तानी एयरलाइन पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी

पाकिस्तानी एयरलाइन पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनीलाहौर : सऊदी अरब ने संकटग्रस्त पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) को चेतावनी दी है कि वह बकाए का भुगतान और समय सारिणी का पालन करने में विफल रहती है तो वह अपने यहां उसके परिचालन पर प्रतिबंध लगा देगा।

पीआईए को भेजे नोटिस में सउदी अरब के नागर विमानन प्राधिकरण जनरल अथारिटी आफ सिविल एविएशन ने कहा है कि यदि कंपनी विलंब की समस्या से उबरने में विफल रहती है तो जेद्दाह के लिए पीआईए की उमरा वाली उड़ानें निलंबित कर दी जाएंगी।

सऊदी अरब ने यह चेतावनी भी दी कि यदि कंपनी उड़ान परिचालनों की समय सारणी का अनुपालन नहीं करती है तो उसे जेद्दाह के लिए एक दिन में केवल एक ही उड़ान की अनुमति होगी।

इससे पहले, जनरल अथारिटी आफ सिविल एविएशन ने हवाईअड्डा उपयोग का बकाया शुल्क का भुगतान करने अन्यथा प्रतिबंध का सामना करने की चेतावनी दी थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 6, 2014, 19:36

comments powered by Disqus