Last Updated: Monday, December 16, 2013, 18:30

मुंबई : देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का दिसंबर तिमाही के लिये अग्रिम कर भुगतान 1,130 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही की तुलना में 33 प्रतिशत कम है।
एसबीआई ने बयान में कहा कि बैंक ने दिसंबर तिमाही में अग्रिम कर के रूप में 1,130 करोड़ रुपये जमा कराए हैं जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,701 करोड़ रुपये था।
कंपनियां एक मुश्त भुगतान से बचने के लिये कर चार तिमाही में किस्तों में देती हैं। सामान्य रूप से इसे संबंधित तिमाही में कंपनी के कामकाज का आईना माना जाता है। सूत्रों के अनुसार मकान के लिये कर्ज देने वाली एचडीएफसी ने आलोच्य तिमाही में अग्रिम कर के रूप में 650 करोड़ रुपये का भुगतान किया जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दिये गये 560 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.07 प्रतिशत अधिक है।
दिसंबर तिमाही के लिये अग्रिम कर भुगतान की अंतिम तिथि 15 दिसंबर से बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दी गयी है। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब देश के सबसे बड़े बैंक के अग्रिम कर भुगतान में कमी आयी है। सितंबर तिमाही में एसबीआई ने 1,120 करोड़ रुपये का भुगतान किया था जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 40 प्रतिशत कम था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 18:30