Last Updated: Wednesday, April 16, 2014, 15:29
कोलकाता : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने महिलाओं के लिये फैशन बुटीक शुरू करने के वास्ते कर्ज देने की योजना शुरू की है। इस योजना को ‘बुटीक वित्तपोषण’ नाम दिया गया है। योजना के तहत कार्यशील पूंजी व्यय और बुटीक मालिक महिलाओं के लिए मियादी ऋण की व्यवस्था है।
एसबीआई मुख्य महाप्रबंधक (बंगाल सर्कल) सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक ने इस खंड में वृद्धि संभावनाओं की पहचान की है। उन्होंने कहा कि बैंक रियायती ब्याज दर पर ऋण देगा और इसमें सात साल की अवधि के लिये अधिकतम 50 लाख रुपए का ऋण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बुटीक मालिक महिलाओं को ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 15:29