Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 18:53
नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नए आवास ऋणों पर ब्याज आज 0.4 प्रतिशत तक कम कर दी। रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किये जाने के बाद देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक एसबीआई ने यह कदम उठाया है। कर्ज लेने वाली महिलाओं को ब्याज में 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त रियायत मिलेगी।
एसबीआई आवास ऋण अब 75 लाख रुपये से नीचे और 75 लाख रुपये से अधिक के दो वर्ग में उपलब्ध होगा। कर्ज लेने वालों के लिये 75 लाख रुपये तक का ऋण 10.15 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध होगा जो फिलहाल 10.50 प्रतिशत है। महिलाओं के लिए 75 लाख रुपये तक के ऋण पर ब्याज दर 10.10 प्रतिशत होगी। स्टेट बैंक ने बयान में कहा कि नई दरें शुक्रवार से प्रभावी होंगी।
75 लाख रुपये से अधिक के कर्ज पर ब्याज दर 10.30 प्रतिशत होगी। इस वर्ग के ऋण में महिलाओं के लिए ब्याज दर 10.25 प्रतिशत होगी। रिजर्व बैंक ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 7.75 प्रतिशत तथा नकद आरक्षित अनुपान (सीआरआर) 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 18:52