Last Updated: Thursday, April 10, 2014, 20:49

मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक5 और 10 साल की दो परिपक्वता अवधि वाले बॉंड के साथ विदेशी बॉंड बाजार में उतरा है। इस इश्यू के जरिये बैंका इरादा एक अरब डालर जुटाने का है। इस इश्यू पर काम कर रहे एक मर्चेंट बैंकर के अनुसार स्टेट बैंक ने आज प्रमुख वैश्विक वित्तीय केंद्रों पर रोडशो शुरू किया।
मर्चेंट बैंकर ने कहा कि बैंक ने 5 साल की परिपक्वता अवधि के बांड पर अमेरिकी ट्रेजरी से 2.4 प्रतिशत अधिक के शुरआती मूल्य की पेशकश की है। वहीं 10 साल के बांड पर 2.65 प्रतिशत के शुरआती मूल्य की पेशकश की है। अमेरिकी ट्रेजरी 2.75 प्रतिशत पर कारोबार कर रही है। बैंक से तत्काल उसकी टिप्पणी नहीं ली जा सकी। गत मंगलवार को ऑयल इंडिया ने इस तरह की दो परिपक्वता अवधि के इश्यू के जरिये एक अरब डालर जुटाए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 20:49