SBI का तिमाही मुनाफा 8 फीसदी गिरकर 3,041 करोड़ रु.

SBI का तिमाही मुनाफा 8 फीसदी गिरकर 3,041 करोड़ रु.

SBI का तिमाही मुनाफा 8 फीसदी गिरकर 3,041 करोड़ रु.नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक का मुनाफा 31 मार्च 2014 को समाप्त तिमाही के दौरान 8 प्रतिशत घटकर 3,041 करोड़ रुपए रह गया। वसूल नहीं हो रहे ऋणों (एनपीए) के एवज में अधिक धन के प्रवाधान के कारण देश के इस सबसे बड़े बैंक का मुनाफा घटा है।

एसबीआई को इससे पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च की तिमाही में एकल आधार पर 3,299 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।एसबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 2013-14 की चौथी तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 42,443 करोड़ रुपए रही। इससे एक साल पहले इसी अवधि में यह 36,331 करोड़ रुपए थी।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज से होने वाली आय 16.4 प्रतिशत बढ़कर 12,903 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 11,591 करोड़ रुपए थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 23, 2014, 14:46

comments powered by Disqus