Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 15:32

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कार और उपभोक्ता सामान के लिए ऋणों पर आज ब्याज दरें घटा दीं और त्यौहारी सीजन में उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए प्रोसेसिंग शुल्क घटाने का निर्णय किया है। वाहनों एवं टीवी, एसी व फ्रिज जैसे टिकाउ उपभोक्ता सामान खरीदने के लिए ऋणों पर विशेष ब्याज दरों की पेशकश करने वाला एसबीआई चौथा बैंक है। इससे पहले, पीएनबी, ओबीसी और आईडीबीआई बैंक इस तरह की पेशकश कर चुके हैं। वाहन एवं टिकाउ उपभोक्ता सामानों की खरीद के लिए ऋणों की ब्याज दरों का घटाने का निर्णय ऐसे समय में किया गया है जब एक सप्ताह पहले सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में धन डालने का निर्णय किया।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के मुताबिक, कार लोन पर ब्याज दर 0.20 प्रतिशत घटाकर 10.55 प्रतिशत कर दी गई है जो पहले 10.75 प्रतिशत थी। बैंक ने कहा, प्रोसेसिंग शुल्क भी ऋण राशि के 0.51 प्रतिशत से घटाकर 500 रुपये कर दिया गया है जो पहले न्यूनतम 1,020 रुपये था। बैंक ने टिकाउ उपभोक्ता सामान व दोपहिया वाहनों की खरीद के लिए अपने वेतन खाता धारकों के वास्ते एक विशेष त्यौहारी रिण योजना पेश की है जिसके तहत 12.05 प्रतिशत की शुरआती ब्याज दर पर रिण की पेशकश की जाएगी। बैंक ने कहा कि ‘उत्सव की उमंग, एसबीआई के संग’ पेशकश 7 अक्तूबर, 2013 से 31 जनवरी, 2014 तक खुली रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 15:32