SBI 3,000 करोड़ रुपए के पुराने फंसे कर्ज बेचेगा

SBI 3,000 करोड़ रुपए के पुराने फंसे कर्ज बेचेगा

जमशेदपुर : फंसे कर्ज की बढ़ती समस्या से परेशान देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चालू वित्त की आखिरी तिमाही में 3,000 करोड़ रुपए के पुराने फंसे कर्ज (एनपीए) बेचेगा।

बैंक की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरंधती भट्टाचार्य ने यहां स्टेट बैंक के मुख्य शाखा परिसर में ई-लॉबी का उद्घाटन करते हुये कहा ‘‘हम चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में करीब 3,000 करोड़ रुपए का एनपीए बेचेंगे।’’ बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) को नियंत्रित करने के लिये सही कदम उठाने की वकालत करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘हम 18 संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) में से सबसे ऊंची बोलीद लगाने वाले को ही पुराना फंसा कर्ज बेचेंगे।’’

उन्होंने कहा ‘‘एनपीए कोई गुनाह नहीं है लेकिन इसकी पहचान करने की जरूरत है।’’ इसके नियंत्रण के लिए कुछ सुधारात्मक पहल करने की जरूरत होगी। भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला अध्यक्ष अरंधती ने भरोसा जाहिर किया कि आर्थिक हालात सुधरने पर एनपीए नियंत्रण में आ जायेगा।

चुनौतियों का मुकाबला करने के लिये सुधारात्मक कदम उठाये जाने पर जोर देते हुए अरंधती ने कहा कि अर्थव्यवस्था में नरमी और सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट की स्थिति होने पर एनपीए स्वाभाविक है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 20:08

comments powered by Disqus