Last Updated: Thursday, April 3, 2014, 10:15

नई दिल्ली: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के मामले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट में आज सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की तरफ से दिए गए प्रस्ताव पर सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में सहारा के वकील ने पांच किश्तों में पैसे चुकाने का भरोसा दिया था जिसके बाद कोर्ट ने आज के लिए सुनवाई टाल दी थी।
इससे पहले कोर्ट ने 27 मार्च को सुनवाई के दौरान उन्हें कोई राहत नहीं देते हुए 3 अप्रैल तक जेल में रहने का फरमान सुनाया था। गौरतलब है कि सहारा ग्रुप ने उनकी जमानत के लिए 10,000 करोड़ रुपये की रकम देने में असमर्थता जताई थी।
गौर हो कि इस मामले में सहारा प्रमुख व कंपनी के दो अन्य निदेशकों को अदालत ने चार मार्च को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सहारा की ओर से पेश प्रस्ताव में कहा गया कि 2,500 करोड़ की पहली किस्त तीन दिन के भीतर दे दी जाएगी। लेकिन इसके लिए खाते के संचालन पर लगी रोक हटानी होगी। 3,500-3,500 करोड़ रुपये की दूसरी, तीसरी और चौथी किस्त का भुगतान 30 जून, 31 सितंबर और 31 दिसंबर को किया जाएगा। पांचवी और आखिरी किस्त के रूप में सेबी को 7,000 करोड़ रुपये का भुगतान 31 मार्च, 2015 को किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 10:15