भारतीय अर्थव्यवस्था में बदलाव की काफी गुंजाइश : हिंदुजा

भारतीय अर्थव्यवस्था में बदलाव की काफी गुंजाइश : हिंदुजा

इंदौर : आने वाले दिनों में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताते हुए हिंदुजा ग्रुप ऑफ कंपनीज (यूरोप) के चेयरमैन प्रकाश पी. हिंदुजा ने आज कहा कि आर्थिक तरक्की की रफ्तार बढ़ाने के लिये देश के कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां आए हिंदुजा ने पत्रकारों से कहा, ‘इतिहास गवाह है कि खराब दौर के बाद हमेशा अच्छा दौर आता है। मेरी राय में आने वाले दिनों में भारत के आर्थिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव की काफी संभावनाएं हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मध्यप्रदेश, गुजरात और कुछ दूसरे राज्यों में पिछले 10 साल में खासी तरक्की हुई है। यह परिवर्तन इस बात का सूचक है कि भारतीय नागरिक अपनी बुद्धिमता और शिक्षा के बूते देश को बदलकर तरक्की के रास्ते पर ले जा रहे हैं। आगे चलकर भारतीय अर्थव्यवस्था का स्वर्ण काल आने वाला है।’

हिंदुजा ने एक सवाल पर वैश्विक आर्थिक संकट को रेखांकित करते हुए कहा, ‘यूरोप हो, अमेरिका हो या चीन हो, दुनिया भर में यही हालत है। दुनिया के अधिकांश मुल्क अपनी अर्थव्यवस्था की स्थिति में बदलाव के रास्ते नहीं खोज पा रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जब भी कोई संकट आता है, तो आपको हालात में बदलाव के लिये थोड़ा धर्य रखना पड़ता है। स्थितियां एक ही दिन में नहीं बदल जातीं।’ बहरहाल, हिंदुजा ने कहा कि मौजूदा सूरते-हाल में दुनिया भारत को आशा भरी निगाहों से देख रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 16:08

comments powered by Disqus