Last Updated: Sunday, May 4, 2014, 21:33
नई दिल्ली : केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के शीर्ष निकाय स्कोप ने कंपनियों की अधिक कार्यकुशलता के साथ संचालन के लिए प्रबंधन को स्वामित्व से अलग करने पर जोर देते हुए इन कंपनियों के वास्ते एक ‘होल्डिंग कंपनी’ बनाने की वकालत की है। इसकी शुरूआत महारत्न और नवरत्न से हो सकती है।
स्कोप के कार्यकारी बोर्ड की दो मई को बेंगलूर में हुई बैठक में ये सुझाव आए। बोर्ड ने स्वामित्व से प्रबंधन को अलग करने के लिए और सुधार के जरिए सार्वजनिक उपक्रमों को ज्यादा स्वायत्तता देने और इनकी क्षमता बढ़ाने की पहल पर जोर दिया।
स्कोप की विज्ञप्ति में कहा गया ‘होल्डिंग कंपनी की अवधारणा पर चर्चा वैश्विक स्तर पर परिचालन करने वाली सिंगापुर की टेमासेक जैसी कंपनी के आधार पर हुई जिसका गठन 1974 में किया गया था ताकि सिंगापुर सरकार के निवेश और परिसंपत्ति का प्रबंधन किया जा सके और वित्त मंत्रालय नीति निर्माण की मुख्य भूमिका पर ध्यान केंद्रित कर सके।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 21:33