Last Updated: Friday, January 10, 2014, 16:29
चेन्नई : देश से समुद्री उत्पादों का निर्यात अगले पांच-छह साल में दोगुना होकर 10 अरब डालर तक पहुंच जाएगा।
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने यहां 19वें भारत अंतरराष्ट्रीय सीफूड शो 2014 के उद्घाटन सम्मेलन में कहा, ‘वर्ष 2020 तक देश से समुद्री उत्पादों का निर्यात दोगुना होकर 10 अरब डालर के स्तर पर पहुंच जाएगा, जबकि अगले साल तक इनका निर्यात 5.3 अरब डालर के स्तर को छू लेगा।’ समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण एवं भारतीय सीफूड निर्यातक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यह सम्मेलन क्षेत्र का सबसे बड़ा सम्मेलन है।
शर्मा ने यहां संवाददाताओं को अलग से बताया, ‘मार्च 2014 तक देश का समुद्री निर्यात 4.3 अरब डालर तक पहुंच जाएगा, जबकि अगले साल यह निश्चित रूप से 5.3 अरब डालर के स्तर को छू लेगा।’ उन्होंने बताया कि समुद्री उत्पाद निर्यात एवं विकास प्राधिकरण ने निर्यात बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाये हैं और भारतीय सीफूड निर्यात संघ भी निर्यात बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा। शर्मा ने बताया कि इसके अलावा प्रजनन केन्द्रों की संख्या बढ़ाने और कोल्ड चेन सुविधा से भी निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 10, 2014, 16:29