Last Updated: Friday, January 31, 2014, 23:57
मुंबई : प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी ने आरडीबी रसायंस लि. के आईपीओ से संबद्ध फर्जी व अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए चार इकाइयों पर 3 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया है।
सेबी ने दवे हरिहर कीर्तिभाई पर 2 करोड़ रुपए और तीन अन्य इकाइयों-श्रेयांशनाथ शेयर्स एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, पटेल कीर्तिकुमार गोपालभाई और चौहान विजयकुमार बाबूभाई पर कुल एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
आडीबी सितंबर, 2011 में 79 रुपए प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 45 लाख शेयरों का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लेकर आई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 31, 2014, 23:57