Last Updated: Monday, January 20, 2014, 23:36
नयी दिल्ली : पूंजी बाजार नियामक सेबी 2,060 करोड़ रुपये के जेट एतिहाद एयरवेज सौदे पर नये सिरे से विचार कर रहा है। प्रतिस्पर्धा आयोग की टिप्पणी के मद्देनजर सेबी यह कदम उठा रहा है।
अबु धाबी स्थित एतिहाद की तरफ से नरेश गोयल की अगुवाई वाली जेट एयरवेज में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा अप्रैल 2013 में की गयी थी और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) पिछले साल इस सौदे की मंजूरी दे चुका है। किसी भारतीय विमानन कंपनी में यह पहला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है।
सूत्रों के अनुसार भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की जेट एयरवेज पर नियंत्रण के संदर्भ में की गयी टिप्पणी के बाद सेबी सौदे को फिर से देख रहा है। सीसीआई ने नवंबर में सौदे को मंजूरी देते हुए जेट एयरवेज पर नियंत्रण के संदर्भ में कुछ टिप्पणी की थी। हालांकि, सीसीआई ने सौदे को हरीझंडी देते हुये कहा था कि सौदे में प्रतिस्पर्धा-रोधी चिंता नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 23:36