Last Updated: Friday, November 15, 2013, 17:14
मुंबई : बाजार नियामक सेबी सोमवार को कॉर्पोरेट खुलासे के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश ला सकता है जिसका लक्ष्य कंपनियों द्वारा दी जाने वाली सूचना की गुणवत्ता में सुधार लाना है।
सेबी अध्यक्ष यू.के. सिन्हा ने यहां फिक्की द्वारा आयोजित पूंजी बाजार सम्मेलन में कहा ‘‘आज 1,100 कंपनियां हैं जो शेयरहोल्डिंग प्रणाली के प्रावधान का अनुपालन नहीं करतीं, इसका मतलब यह हुआ कि शेयरहोल्डिंग पैटर्न संबंधी निर्देश का अनुपालन नहीं हो रहा है।’’ उन्होंने कहा ‘‘इसके अलावा 900 कंपनियां धारा 49 के तहत कॉर्पोरेट गवर्नेंस नियमों का अनुपालन नहीं करती। आप स्वीकार करेगे कि ऐसा नहीं चल सकता।’’
सिन्हा ने कहा ‘‘हम सोमवार को कुछ घोषणा करने वाले हैं। कॉर्पोरेट खुलासे की गुणवत्ता के संबंध में हमने कॉर्पोरेट खुलासे की गुणवत्ता के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है।’’ इसका ब्योरा सोमवार को जारी किया जाएगा।
नियामक ने कहा कि वह सूचीबद्धता समाप्त करने के दिशानिर्देश पर भी गौर कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 17:14