शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 अंक कमजोर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 अंक कमजोर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 अंक कमजोर मुंबई : सामान्य से कम मानसून रहने की आशंका के बीच कारोबारियों एवं निवेशकों की ओर से मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली किए जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार के शुरुआती कारोबार में 27 अंक कमजोर हो गया।

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसससी-30 भी इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 188.47 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 27.44 अंक अथवा 0.12 फीसद और कमजोर होकर 22,660.63 अंक पर आ गया। वाहन, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, बैकिंग, उपभोक्ता सामान और बिजली क्षेत्र के शेयरों में सर्वाधिक मुनाफावसूली की गई।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 15.35 अंक अथवा 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 6,767.40 अंक पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली किये जाने के कारण सूचकांक में गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 28, 2014, 10:26

comments powered by Disqus