शेयर बाजार ने छुआ आसमान, सेंसेक्स पहली बार 24000 के पार

शेयर बाजार ने छुआ आसमान, सेंसेक्स पहली बार 24000 के पार

शेयर बाजार ने छुआ आसमान, सेंसेक्स पहली बार 24000 के पारज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

मुंबई: 2014 के लोकसभा चुनावों के एक्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में तगड़ा उछाल का क्रम जारी है। सेंसेक्स दोपहर में लंबी छलांग लगाने के बाद 24 हजार के पार पहुंच गया है। सेंसेक्स ने यह स्तर 500 अंकों की उछाल के बाद हासिल की है। सेंसेक्स की यह अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक छलांग है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिजली, उपभोक्ता सामान, सार्वजनिक उपक्रमों, बैंक और पूंजीगत सामान क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में अच्छी खरीद फरोख्त रही बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में तेजी रही, जो दोपहर 12:00 बजे 517.94 अंक अथवा 2.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,068.94 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 320.23 अंकों की तेजी के साथ 23,871.23 पर और निफ्टी 94.50 अंकों की तेजी के साथ 7,108.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 178.78 अंकों की तेजी के साथ सुबह 23,729.78 पर खुला और 320.23 अंकों यानी 1.36 फीसदी तेजी के साथ 23,871.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,068.94 के ऊपरी और 23,729.25 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 65.75 अंकों की तेजी के साथ 7,080.00 पर खुला और 94.50 अंकों यानी 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 7,108.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,172.35 के ऊपरी और 7,067.15 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 107.89 अंकों की तेजी के साथ 7,618.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 130.63 अंकों की तेजी के साथ 7,762.92 पर बंद हुआ।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 09:49

comments powered by Disqus