Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 16:41
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 249.10 अंकों की तेजी के साथ 20,957.81 पर और निफ्टी 80.15 अंकों की तेजी के साथ 6,241.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 183.54 अंकों की तेजी के साथ 20,992.25 पर खुला और 249.10 अंकों या 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 20,957.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,165.60 के ऊपरी और 20,929.20 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 101.50 अंकों की तेजी के साथ 6,262.45 पर खुला और 80.15 अंकों या 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 6,241.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,300.55 के ऊपरी और 6,232.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 8.18 अंकों की तेजी के साथ 6,357.73 पर और स्मॉलकैप 24.14 अंकों की तेजी के साथ 6,203.00 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग (4.44 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.59 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (1.51 फीसदी), रियल्टी (1.48 फीसदी) और बिजली (1.33 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
बीएसई के चार सेक्टरों स्वास्थ्य सेवाएं (1.47 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.94 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.51 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.36 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 16:41