Sensex closed up 89 points

89 अंकों की तेजी पर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 88.51 अंकों की तेजी के साथ 19,983.61 पर और निफ्टी 22.25 अंकों की तेजी के साथ 5,928.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 199.11 अंकों की तेजी के साथ 20,094.21 पर खुला और 88.51 अंकों या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 19,983.61 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,150.27 के ऊपरी और 19,936.72 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.85 अंकों की तेजी के साथ 5,975.00 पर खुला और 22.25 अंकों या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 5,928.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,981.70 के ऊपरी और 5,913.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 11.14 अंकों की तेजी के साथ 5,768.05 पर और स्मॉलकैप 29.55 अंकों की तेजी के साथ 5,621.34 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (1.57 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.32 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.78 फीसदी), ऊर्जा (0.76 फीसदी) और बैंकिंग (0.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रहे धातु (0.80 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.25 फीसदी) और सार्वजनिक कंपनियां (0.06 फीसदी) रहे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 17:22

comments powered by Disqus