कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद सेंसेक्स 35 अंक सुधरा

कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद सेंसेक्स 35 अंक सुधरा

मुंबई : वैश्विक रुख में नरमी के बावजूद अंतिम पहर लिवाली के समर्थन से बीएसई सेंसेक्स 35 अंक के सुधार के साथ बंद हुआ। मुद्रास्फीति में नरमी से बाजार की धारणा को बल मिला। फरवरी में मुद्रास्फीति नौ महीने के निचले स्तर 4.68 प्रतिशत पर आ गई।

शुरुआती कारोबार में 144 अंक टूटने वाला सेंसेक्स अंतिम पहर कैपिटल गुड्स व रीयल्टी शेयरों में लिवाली समर्थन से 35.19 अंक सुधरकर 21,809.80 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 81.61 अंक की गिरावट आई थी।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.10 अंक सुधरकर 6,504.20 अंक पर बंद हुआ। चीन की अर्थव्यवस्था के गहरी नरमी में जाने की आशंकाओं से अन्य एशियाई व यूरोपीय बाजारों में नरमी का रख रहा। आंकड़ों के मुताबिक, चीन का औद्योगिक उत्पादन व खुदरा बिक्री में वृद्धि विश्लेषकों के अनुमान से कम रही। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 14, 2014, 18:09

comments powered by Disqus