Last Updated: Monday, May 26, 2014, 17:04
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23.53 अंकों की तेजी के साथ 24,716.88 पर और निफ्टी 8.05 अंकों की गिरावट के साथ 7,359.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 220.54 अंकों की तेजी के साथ 24,913.89 पर खुला और 23.53 अंकों यानी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 24,716.88 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,175.22 के ऊपरी और 24,433.90 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 61.65 अंकों की तेजी के साथ 7,428.75 पर खुला और 8.05 अंकों यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 7,359.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,504.00 के ऊपरी और 7,269.05 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में हालांकि गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 183.26 अंकों की गिरावट के साथ 8,485.06 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 204.39 अंकों की गिरावट के साथ 8,923.65 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। वाहन (1.47 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.46 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.81 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.56 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.23 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
बीएसई के रियल्टी (5.22 फीसदी), बिजली (2.94 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.00 फीसदी), तेल एवं गैस (1.55 फीसदी) और बैंकिंग (0.74 फीसदी) सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 17:04