Last Updated: Friday, June 6, 2014, 18:06
मुंबई : नयी सरकार द्वारा नीतिगत सुधारों को आगे बढाने तथा मानसून की आहट के बीच ताबड़तोड़ लिवाली के चलते देश के शेयर बाजारों की उड़ान आज भी जारी रही जहां सेंसेक्स व निफ्टी लगभग 1.5 प्रतिशत के उछाल के साथ नयी रिकार्ड उंचाई पर बंद हुए।
कारोबारियों का कहना है कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि की उम्मीदों ने भी बाजार धारणा को मजबूत किया और विदेशी निवेशक जमकर निवेश कर रहे हैं। बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 25,419.14 की नयी रिकार्ड उंचाई को छू गया। कारोबार के अंत में यह 1.51 प्रतिशत या 376.95 की बढोतरी के साथ नये रिकार्ड स्तर 25,396.46 अंक पर बंद हुआ।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान रिकार्ड उंचाई 16 मई को 25,375.63 अंक को छुई थी। उस दिन घोषित लोकसभा चुनाव परिणाम में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला था। वहीं बंद स्तर के लिहाज से 5 जून को सेंसेक्स 25019.51 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान आज 7,592.70 की नयी उंचाई को छू गया था। यह अंतत: 109.30 अंक की वृद्धि दिखाता हुआ 7,583.40 अंक की नयी उंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी इससे पहले कारोबार के दौरान रिकार्ड स्तर 16 मई को छुआ था जबकि यह 7,563.50 अंक रहा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 6, 2014, 18:06