सेंसेक्स करीब तीन साल बाद 21,000 के स्तर पर-Sensex crosses 21,000 after three years; Nifty at 2013 high

सेंसेक्स करीब तीन साल बाद 21,000 के स्तर पर

सेंसेक्स करीब तीन साल बाद 21,000 के स्तर परमुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह के कारोबार में करीब तीन साल के अंतराल के बाद 21,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर पहुंच गया।

पिछले दो सत्रों में 126 अंकों की गिरावट दर्ज करने वाला सूचकांक गुरुवार को 262.02 अंक या 1.26 प्रतिशत चढ़कर 21,029.90 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स इस स्तर पर नवंबर 2010 में था। इधर नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 67.40 या 1.09 प्रतिशत चढ़कर 6,245.90 पर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 10:29

comments powered by Disqus