Last Updated: Friday, October 25, 2013, 18:14
मुंबई : शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का रुख रहा। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 42 अंक टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया।
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 169 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज और 41.91 अंक गिरकर 20,683.52 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.45 अंक टूटकर 6,144.90 अंक पर आ गया।
एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 21.7 अंक की गिरावट के साथ 12,309.62 अंक पर बंद हुआ।
ब्रोकरों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच अगले सप्ताह रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा एवं इक्विटी डेरिवेटिव्ज सौदों का निपटान होने से पूर्व निवेशकों ने सतर्कता बरती। उच्च मुद्रास्फीति ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद को धूमिल किया है।
इंडिया इन्फोलाइन के अनुसंधान प्रमुख अमर अंबानी ने कहा, ‘‘आज भी बाजार में नरमी का दौर रहा क्योंकि निवेशकों ने 29 अक्तूबर को होने वाली आरबीआई की बैठक से पहले सतर्कता का रख अपनाया।’’ सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 18:14