प्रौद्योगिकी व बैंक शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 51 अंक लुढ़का

प्रौद्योगिकी व बैंक शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 51 अंक लुढ़का

मुंबई : आगामी आम चुनाव के बाद राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति में अर्थव्यवस्था के प्रभावित होने संबंधी भारतीय रिजर्व बैंक के एक बयान के बीच आज स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला टूट गया। बंबई शेयर बाजार में तीन दिन में पहली बार गिरावट आई और मुनाफावसूली के बीच सेंसेक्स 51 अंक लुढ़क गया। बाजार में 12 खंडों के सूचकांकों में रीयल्टी, आईटी व बैंक सहित आठ खंडों में गिरावट आई।

मजबूत एशियाई संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बेहतर रख के साथ खुलने के बाद 21,304.70 अंक पर पहुंच गया। हालांकि बाद में यह 21,089.21 अंक तक लुढ़कने के बाद अंत में यह 50.57 अंक या 0.24 फीसद के नुकसान से 21,143.01 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 160.87 अंक चढ़ा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 22.70 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 6,291.10 अंक पर आ गया। इसने 6,273.15 अंक का दिन का निचला स्तर भी छुआ। एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 41.89 अंक की गिरावट के साथ 12,552.70 अंक पर आ गया।

रिजर्व बैंक की आज जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट 2013 की भूमिका में गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि चुनाव बाद राजनीतिक अस्थिरता से भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों का भरोसा और डिगेगा, ऐसे में एक स्थिर सरकार की जरूरत है। रिजर्व बैंक ने कहा कि देश अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रोत्साहन में कटौती के लिए तैयार है। केंद्रीय बैंक ने अनुमान लगाया है कि चालू वित्त वर्ष में चालू खाते का घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 3 प्रतिशत से कम रहेगा।

रिजर्व बैंक के गवर्नर कहा कि उंची मुद्रास्फीति की वजह से केंद्रीय बैंक की वृद्धि को प्रोत्साहन देने की क्षमता प्रभावित हो रही है। इससे ब्याज दर आधारित शेयरों में गिरावट आई। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गत शुक्रवार को 295.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में जापान, हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया व ताइवान में बढ़त रही। शुरआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 16 में गिरावट आई। इन्फोसिस का शेयर 1.7 प्रतिशत, बजाज आटो 1.65 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.56 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.24 प्रतिशत व आईसीआईसीआई बैंक 1.13 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं दूसरी ओर भेल का शेयर 3.52 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.30 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.99 प्रतिशत व टाटा मोटर्स 0.92 प्रतिशत चढ़ गए। विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में रीयल्टी खंड में सबसे ज्यादा 1.59 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं आईटी में 0.85 प्रतिशत, बैंकिंग में 0.67 प्रतिशत तथा वाहन में 0.45 प्रतिशत की गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 30, 2013, 21:06

comments powered by Disqus