शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 82 अंक की गिरावट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 82 अंक की गिरावट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 82 अंक की गिरावटमुंबई : एशियाई बाजारों में नरमी के रुख के बीच कोषों एवं छोटे निवेशकों द्वारा उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली किए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 82 अंक की गिरावट के साथ खुला।

पिछले चार कारोबारी सत्रों में 310 अंक की बढ़त हासिल कर चुका सेंसेक्स आज 82.20 अंक नीचे 21,291.46 अंक पर खुला। बैंकिंग, मेटल, हेल्थकेयर व रीयल्टी शेयरों में मुनाफा वसूली देखी गई। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27.15 अंक नीचे 6,318.50 अंक पर खुला।

ब्रोकरों ने कहा कि रिकार्ड स्तर पर कोषों और छोटे निवेशकों की मुनाफा वसूली के अलावा अन्य एशियाई बाजारों में नरमी के रख से बाजार की धारणा प्रभावित हुई। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 10:40

comments powered by Disqus