Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 18:26
मुंबई : अमेरिका के कमजोर रोजगार आंकड़े आने के बाद वैश्विक बाजारों में नरमी के रख के बीच कुछ दिग्गज कंपनियों शेयरों में मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 97 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स में एक समय 275.25 अंक तक की गिरावट आई थी पर बाद में यह थोड़ा संभल गया। अंत में सेंसेक्स 97.09 अंक नीचे 20,767.88 अंक पर बंद हुआ। 17 अक्तूबर के बाद सेंसेक्स का यह सबसे निचला स्तर है।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.45 अंक नीचे 6,178.35 अंक पर जा टिका। कारोबार के दौरान यह दिन के निचले स्तर 6,116.60 अंक पर आ गया था। एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स-40 सूचकांक 64.34 अंक नीचे 12,338.82 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि केयर्न इंडिया, डिश टीवी, एक्साइड इंडस्ट्रीज और रैमको सीमेंट्स जैसी कंपनियों के निराशाजनक वित्तीय नतीजों के बाद बाजार में बिकवाली दबाव बन गया।
ब्रोकरेज फर्म आरकेएसवी के सह-संस्थापक रघु कुमार ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि बाजार ने रोजगार के कमजोर आंकड़ों को यह संकेत माना कि इससे निर्यातोन्मुखी उद्योगों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।’ कल जारी रोजगार के आंकड़ों के मुताबिक नियोक्ताओं ने सितंबर में 1,48,000 कामगारों को नौकरी पर रखा, जबकि विशेषज्ञों ने 1,70,000 से 1,80,000 कर्मचारियों के नौकरी रख रखे जाने की उम्मीद की गयी थी।
आईटी क्षेत्र की कंपनी विप्रो के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीद पर खरे नहीं उतरने से कंपनी का शेयर 4.41 प्रतिशत टूट गया। टीसीएस और इनफोसिस भी मुनाफा वसूली के शिकार हुए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 18:26