शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 186 अंक टूटा

शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 186 अंक टूटा

शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 186 अंक टूटामुंबई : शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी गुरुवार को थम गई। चीन के विनिर्माण क्षेत्र में नरमी और अमेरिका द्वारा प्रोत्साहन पैकेज में कटौती की आशंका से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 186 अंक गिरकर बंद हुआ।

पिछले पांच कारोबारी सत्र में करीब 530 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 186.33 अंक नीचे 20,536.64 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.30 अंक नीचे 6,091.45 अंक पर बंद हुआ। पिछले चार दिन में निफ्टी 150 अंक से अधिक मजबूत हुआ था।

चीन के विनिर्माण क्षेत्र के बारे में एचएसबीसी व मार्केटक इकोनामिक्स की निराशाजनक रपटों से वैश्विक शेयर बाजार प्रभावित हुए हैं। इन रपटों के अनुसार चीन के विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट आयी है। बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि वैश्विक बाजारों में बिकवाली दबाव रहा। इसके अलावा, हाल ही में तेजी के बाद उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से भी बाजार की धारणा कमजोर हुई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 20, 2014, 17:51

comments powered by Disqus