Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 17:33

मुंबई : वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख तथा नवंबर में निर्यात वृद्धि दर धीमी पड़ने को लेकर चिंता के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बुधवार को करीब 84 अंक नीचे आया। औद्योगिक उत्पादन तथा मुद्रास्फीति के ताजा आंकड़ों के इंतजार में भी निवेशकों ने सतर्क रूख अपना उचित रमझा। ये आंकड़े कल आने वाले हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई है।
तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 83.85 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,171.41 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स कल 71 अंक कमजोर हुआ था। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 नुकसान में रहे जिसमें टाटा मोटर्स, एल एंड टी तथा एसबीआई शामिल है। वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी तथा एचडीएफसी समेत 10 शेयर लाभ में रहे। सिप्ला कल के भाव पर बरकरार रहा।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.95 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,307.90 अंक पर बंद हुआ। एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एस एक्स 40 भी 46.69 अंक लुढ़ककर 12,569.51 अंक पर बंद हुआ। व्यापारियों के अनुसार सालाना आधार पर निर्यात वृद्धि दर नवंबर में घटकर 5.9 प्रतिशत रहने से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। इससे पहले लगातार चार महीने इसमें दोहरे अंक में वृद्धि हुई है। अक्तूबर का औद्यागिक उत्पादन का आंकड़ा तथा नवंबर का खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा कल आना है जिसको देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रूख अपनाया। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख का भी बाजार पर असर पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 17:33