सेंसेक्स 246 अंक टूटकर 21,000 से नीचे आया

सेंसेक्स 246 अंक टूटकर 21,000 से नीचे आया

सेंसेक्स 246 अंक टूटकर 21,000 से नीचे आयामुंबई : औद्योगिक उत्पादन व खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले शेयर बाजार में आज तीसरे दिन गिरावट जारी रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 246 अंक टूटकर 21,000 से नीचे आ गया।

पिछले दो कारोबारी सत्रों में 155 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 245.80 अंक नीचे 20,925.61 अंक पर बंद हुआ। वाहन, बैंकिंग व पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयर बिकवाली के दबाव में रहे।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.85 अंक नीचे 6,237.05 अंक पर बंद हुआ। एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 136.94 अंक टूटकर 12,432.57 अंक पर आ गया।

ब्रोकरों ने कहा कि अक्तूबर के आईआईपी आंकड़े और खुदरा मुद्रास्फीति को लेकर निवेशकों में आशंका से बिकवाली दबाव बना जिसे सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

ब्रोकरेज फर्म आरकेएसवी के सह संस्थापक रघु कुमार ने कहा कि यह पूरी संभावना है कि रिजर्व बैंक 18 दिसंबर को रेपो दर बढ़ा देगा। रिजर्व बैंक 18 दिसंबर को मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा करेगा। आरबीआई ने कल कहा था कि उसका जोर मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने व नकदी की स्थिति सुधारने पर होगा।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी बजट को लेकर हुए समझौते से फेडरल रिजर्व के लिए प्रोत्साहन पैकेज वापस लेना आसान होगा, इस आशंका से वैश्विक बाजारों में नरमी रही जिसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी देखा गया। (एजेंसी)


First Published: Thursday, December 12, 2013, 17:52

comments powered by Disqus