उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 5 अंक घटा

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 5 अंक घटा

मुंबई : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज मामूली 4.76 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। नवंबर डेरिवेटिव्स अनुबंध गुरूवार को समाप्त होने तथा शुक्रवार को जीडीपी तथा राजकोषीय घाटे के आंकड़े आने से पहले निवेशकों के सतर्क रूख से बाजार लगभग स्थिर रहा।

इंफोसिस तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट से जहां सेंसेक्स नीचे आया वहीं आईटीसी तथा टाटा मोटर्स में बढ़त से बाजार को राहत मिली। सेंसेक्स के जिन 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उसमें भारती एयरटेल, एनटीपीसी तथा भारतीय स्टेट बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में मजबूती आयी और यह 20,449 तक चला गया लेकिन बाद के कारोबार में घटकर 20,348.06 अंक पर आ गया। अंत में यह कल के बंद के मुकाबले 4.76 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,420.26 अंक पर बंद हुआ।

50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी केवल 2.0 अंक या 0.03 प्रतिशत नरम पड़कर 6,057.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6,074 तथा 6,030.30 के दायरे में रहा। इसी प्रकार, एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स-40 सूचकांक 4.36 अंक कमजोर होकर 12,119.99 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों के अनुसार बाजार में उतार-चढ़ाव रहा क्योंकि जहां कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की वहीं कुछ ने वायदा और विकल्प अनुबंध कल समाप्त होने से पोर्टफोलियो को ठीक करने के लिये लिवाली की। इसके अलावा जुलाई-सितंबर का सकल घरेलू उत्पाद :जीडीपी: तथा राजकोषीय घाटे के आंकड़े 29 नवंबर को जारी होने हैं, जिसपर निवेशकों की नजर है।

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 17:58

comments powered by Disqus