मुनाफावसूली से सेंसेक्स 132 अंक लुढ़का, एक सप्ताह के निचले स्तर पर । Sensex fall 132 points, reaches at one week low

मुनाफावसूली से सेंसेक्स 132 अंक लुढ़का, एक सप्ताह के निचले स्तर पर

मुनाफावसूली से सेंसेक्स 132 अंक लुढ़का, एक सप्ताह के निचले स्तर पर मुंबई : टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने गुरुवार को शुरुआती लाभ गंवा दिया। अंत में सेंसेक्स 132 अंक के नुकसान से एक सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ। आईटी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से इनके शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत खुलने के बाद एक समय 20,621.3 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में यह इसे कायम नहीं रख सका तथा अंत में 132.11 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,415.51 अंक पर बंद हुआ। यह इस महीन एक दिन में सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 43.20 अंक या 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 6,045.85 अंक पर बंद हुआ। एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 49.26 अंक के नुकसान से 12,179.29 अंक पर आ गया। ब्रोकरों ने कहा कि मुख्य रूप से हाल में आकर्षक तिमाही नतीजे तर्ज करने वाले आईटी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली दबाव देखने को मिला। सेंसेक्‍स के 30 शेयरों में 18 में गिरावट आई, जबकि 11 में बढ़त दर्ज हुई। भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भाव में बदलाव नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 17, 2013, 17:05

comments powered by Disqus