Last Updated: Monday, December 16, 2013, 17:00
.jpg)
मुंबई : थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के नवंबर ऊंचे आंकड़ों के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार में गिरावट का दौर सोमवार को लगातार पांचवें सत्र में भी जारी रहा जहां संसेक्स 56 अंक और टूटकर दो सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। मुद्रास्फीति के ताजा आंकड़ों के बाद यह संभावना मजबूत हुई है कि भारतीय रिजर्व बैंक इस सप्ताह अपनी नीतिगत समीक्षा बैठक में ब्याज दर बढा सकता है।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 56.06 अंक चा 0.27 प्रतिशत चढ़कर 20,659.52 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 28 नवंबर को सेंसेक्स 20,534.91 अंक पर बंद हुआ था। बिकवाली दबाव के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा सहित प्रमुख शेयरों में गिरावट आई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 13.70 अंक टूटकर 6154.70 अंक पर बंद हुआ। नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति उछल कर 7.52 प्रतिशत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 17:00