Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 18:46
मुंबई : शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज चौथे दिन भी जारी रहा। भारती एयरटेल व आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजे बाजार के अनुमान से कम रहने के बीच मुनाफा वसूली से बीएसई सेंसेक्स 36 अंक टूट गया। अब निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे पर है।
कारोबार की शुरआत में 140 अंक से अधिक तेजी दर्ज करने वाला सेंसेक्स बढ़त बरकरार नहीं रख सका और 36.21 अंक नीचे 20,647.30 अंक पर बंद हुआ। चार दिनों में सेंसेक्स 726 अंक से अधिक गिर चुका है। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6 अंक नीचे 6,120.25 अंक पर बंद हुआ ब्रोकरों ने कहा कि एफआईआई की बिकवाली व कारोबार के अंतिम सत्र में निवेशकों की मुनाफा वसूली के अलावा कल वायदा एवं विकल्प सौदे के निपटान का दिन होने से निवेशकों ने सतर्कता का रख अपनाया।
बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘आईसीआईसीआई बैंक व भारती एयरटेल के तिमाही नतीजे यद्यपि बेहतर रहे, लेकिन ये बाजार के अनुमान से कम रहे। आईसीआईसीआई बैंक, आरआईएल, आईटीसी में बिकवाली से सेंसेक्स नीचे आ गया।’ हालांकि, मारति, इनफोसिस, भेल और हीरो मोटोकार्प जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी ने बाजार को और गिरने से बचा लिया। धातु, बैंकिंग, टिकाउ उपभोक्ता सामान व रीयल एस्टेट कंपनियों के शेयर दबाव में रहे, जबकि कैपिटल गुड्स व फार्मा शेयरों को लिवाली समर्थन मिला। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 18:46