सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 38 अंक लुढ़का । sensex fell in early trade today

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 38 अंक लुढ़का

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 38 अंक लुढ़कामुंबई : बंबई शेयर बाजार में सेंसेक्स की गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठे दिन भी जारी रहा और सेंसेक्स शुरूआत में 38 अंक नीचे चला गया।

बाजार खुलने के तत्काल बाद तीस शेयरों वाला सूचकांक 38.50 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 20,531.78 के स्तर पर चल रहा था। पिछले पांच दिन में सूचकांक करीब 325 अंक लुढ़क चुका है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 8.45 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 6,092.65 पर चल रहा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 11:39

comments powered by Disqus