Last Updated: Thursday, April 17, 2014, 11:17
मुंबई : टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नॉलजीज के बेहतर परिणामों से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरआती कारोबार में करीब 78 अंक मजबूत हो गया।
इसके अलावा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रख से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई।
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान 438 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरआती कारोबार में 77.57 अंक अथवा 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,354.80 अंक पर पहुंच गया। सूचना तकनीक, रीयल्टी, वाहन, उपभोक्ता सामान और धातु क्षेत्र के शेयरों में तेजी आई।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 17.80 अंक अथवा 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ्ज्ञ 6,693.10 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से सूचकांक में मजबूती आई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 11:17