सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 97 अंक चढ़कर खुला

सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 97 अंक चढ़कर खुला

मुंबई : विदेशी बाजारों में मिश्रित रुझान के बीच कोषों और खुदरा निवेशकों की लिवाली के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरूआती कारोबार में 97 से अधिक अंक चढ़ गया। सेंसेक्स 97.40 अंक या 0.46 प्रतिशत चढ़कर 21,171.99 के स्तर पर पहुंच गया जबकि हर खंड के सूचकांक में 1.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 28.20 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 6,307.10 के स्तर पर आ गया। ब्रोकरों ने कहा कि लिवाली में तेजी इसलिए आई कि आज वायदा खंड के नए निपटान का पहला सत्र है और अन्य एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान से कारोबार का रुझान प्रभावित हुआ। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 27, 2013, 12:40

comments powered by Disqus